![]() |
खतरनाक आतंकवादी के साथ वेड प्रकाश (फोटो पंकज निकम इनकी फेसबुक वाल से साभार) |
पंकज निकम ने अपनी फेसबुक वाल पर पाकिस्तान के कुख्यात आतंकवादी के साथ चर्चा करते हुए वेड प्रकाश की तस्वीर अपलोड की और संघियों से सीधे कहा के इनको देशभक्त घोषित करे जो तस्वीर में दिखाई दे रहे है.....
कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह जब भारतीय मुस्लिम विचारक जाकिर नाईक के साथ सौजन्यता पूर्वक मंच साझा करते है तो उन्हे छद्म देशभक्त संघी-भाजपाई आतंकवादी बताने की अपनी कुख्यात चरित्रहनन की मुहीम मे जुट जाते है,
और जब,
संघी विचारक वेद प्रकाश मोदी सरकार के निर्देशो पर पाकिस्तान जा कर अकेले बन्द कमरे मे आतंकवादी हाफिज सईद को मोदी-भाजपा का मित्रता का संदेश देते है तो वे इन्ही संगठनो द्वारा महान देशभक्त घोषित किये जाते हैं !!!
"भईया का पूरे देश की जनता को भक्तों के समान पूरा बकलोलै समझे हो का"!!!
(पंकज निगम-शहडोल;मप्र)
