इस साल यूपीएससी टॉपर टीना डाबी, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में टॉप कर इतिहास रच दिया था ने सार्वजनिक तौर पर अतहर आमिर उल शफी के साथ अपने सम्बंधो का फेसबुक पर खुलासा किया।
आपको बता दें कि टीना दलित हैं और अतहर आमिर उल शफी, खान हैं जो इसी साल के यूपीएससी परीक्षा के दूसरे नंबर के टॉपर रहे हैं। डाबी ने आमिर साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के बाद फोटो का एक श्रृंखला अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया जिसके फौरन बाद टीना और आमिर को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। फेसबुक पर तमाम दोस्त टीना को लगातार बधाई दे रहें हैँ।
डाबी के अपने रिश्ते सार्वजनिक करने के बाद थोड़ा शर्मसार भी होना पड़ा जब कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे फेक बता दिया।
No comments:
Post a comment