सीरिया के अलेप्पो शहर में हालात बेहद खराब हैं। देश की असद रकार ने विद्रोहियों से इस शहर को अपने कब्जे में ले लिया है। ऐसे में, अब सरकार समर्थित सेना के टॉर्चर से लोग घबराए हुए हैं।
यहां लड़कियां और महिलाएं रेप का शिकार होने से पहले अपने पिता और भाई से मौत मांग रही हैं।सोशल मीडिया पर नजर आ रहे ट्वीट हालात बताने के लिए काफी हैं। हालांकि, इस बीच रेड क्रॉस की टीम यहां फंसे लोगों को निकालने में भी लगी है।
लोग उनसे पूछ रहे हैं कि सेना और विद्रोहियों के अत्याचारों से बचाने के लिए क्या वो अपनी बेटी की जान ले सकते हैं।- उनकी लड़कियां सेना के जुल्मों का शिकार होने से पहले अपने पिता और भाई से मौत की भीख मांग रही हैं।
सीरिया छोड़ चुके एक धर्म गुरु ने ट्वीट कर बताया कि अलेप्पो के एक और शख्स ने उनसे ऐसा ही सवाल पूछा। उन्होंने बताया, ”वह शख्स सीरिया सरकार की सेना के टॉर्चर को लेकर डरा हुआ था। बीवी और बहन सैनिकों की हवस का शिकार न बने, इसलिए वो उनकी जान लेना चाहता था।”