जालंधर,: फोकल प्वाइंट में काम करने वाली 16 वर्षीय युवती का कार सवार 5 युवकों ने अपहरण करके गैंगरेप किया। पांचों युवक उसकी मांग भर उसे द्रौपदी कह नशा देकर बार-बार दुष्कर्म करते रहे। उड़ता पंजाब फिल्म की कहानी की तरह जैसे ही युवती नशे से बाहर आती तो उसे फिर नशा देकर बेसुध कर दिया जाता। छह माह बीत जाने के बाद जब युवती ने जीने की उम्मीद छोड़ दी तो एक व्यक्ति की मदद से वह कमरे से भाग निकलने में कामयाब हो गई। एस.एस.पी. तक मामला पहुंचने के बाद बुधवार को पांचों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। (दैनिक सवेरा से)
Wednesday, 29 March 2017
नाबालिग को द्रौपदी बनाकर मांग भरी और 5 युवाओं ने किया 6 महीने तक गैंग रेप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a comment