नई दिल्ली : देश में लॉकडाउन, बाहर कोरोना वायरस तो घर में नहीं है राशन ऐसे में मासूमों के पिटा का दूर कहीं देहांत हो जाता है तो क्या बीतती होगी आप अंदाजा लगा सकते है । और जाब गांव के प्रधान और आमिर लोगों द्वारामदद से इनकार किया जाता है, तब कितनी भयावहतस्वीर आपके आँखों के सामने आती होगी ? ससे भी भयानक और दिल को झकझोर कर रखने वाली तस्वीर भी को हो सकती है ? जी हाँ हो सकती है । अगर आप एक इन्सान हा और आपके दिल में ज़रासी भी इंसानियत है तो आपके आँख से आंसू छलक जायेंगे जब आपको पता चलेगा के पूनम के पति की लाश लाने को पासे नहीं थे तो उसके दो-चार-छह साल के मासूमों ने अपने पिता के पुतले को अग्नि देकर किया अंतिम संस्कार ।
नई दिल्ली : देश में लॉकडाउन, बाहर कोरोना वायरस तो घर में नहीं है राशन ऐसे में मासूमों के पिटा का दूर कहीं देहांत हो जाता है तो क्या बीतती होगी आप अंदाजा लगा सकते है । और जाब गांव के प्रधान और आमिर लोगों द्वारामदद से इनकार किया जाता है, तब कितनी भयावहतस्वीर आपके आँखों के सामने आती होगी ? ससे भी भयानक और दिल को झकझोर कर रखने वाली तस्वीर भी को हो सकती है ? जी हाँ हो सकती है । अगर आप एक इन्सान हा और आपके दिल में ज़रासी भी इंसानियत है तो आपके आँख से आंसू छलक जायेंगे जब आपको पता चलेगा के पूनम के पति की लाश लाने को पासे नहीं थे तो उसके दो-चार-छह साल के मासूमों ने अपने पिता के पुतले को अग्नि देकर किया अंतिम संस्कार ।
No comments:
Post a comment