नई दिल्ली: राजस्थान में एक बार फिर कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. ताजा मामला राजस्थान के सोजत (पाली) शहर का है।
जहां धिनवास रोड स्थित ईदगाह पर हिंदू संगठन के लोगों ने भगवा झंडा फहराया। शहर में इस तरह की घटना देखना बेहद शर्मनाक है।
जिसके बाद वहां के मुसलमानों ने घटना का विरोध किया और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की. इस घटना के बाद पुलिस ने झंडे को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं इस मामले में मुसलमानों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपना विरोध जताया है.
सवाल उठता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, फिर भी एक के बाद एक मुसलमानों पर अत्याचार क्यों बढ़ रहे हैं, क्या कांग्रेस भी भाजपा सरकार के नक्शेकदम पर चल रही है। ऐसे लोगों पर एनएसए, यूएपीए जैसी कार्रवाई क्यों नहीं होती।
जब कोई मुसलमान ऐसी हरकत करता है तो उसे आतंकवादी बना दिया जाता है और यूएपीए की तरह कार्रवाई की जाती है। बता दें कि हाल ही में राजस्थान के करौली में रामनवमी के दौरान हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर हिंसा फैलाई थी.
इस घटना में मुसलमानों की दुकानों में आग लगा दी गई. पुलिस ने जनता का समर्थन करने के बजाय एकतरफा कार्रवाई भी की और मुसलमानों के साथ मारपीट की. वहीं इस मामले में पाली पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का एक प्रतिनिधिमंडल 1 मई को 11:00 बजे सोजत पहुंचा.
जहां उन्होंने ईदगाह के मौजूदा हालात का जायजा लिया. पीएफआई ने भी मौके से सबूत जुटाए। जिसमें दीवार पर चढ़ने के निशान हैं। तब प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने सबूतों के साथ पूछताछ की।
अधिक जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक पुस्तक लाल जी मीणा एवं उपाधीक्षक डॉ. हेमंत जाखड़ एवं सोजत अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर दोषियों पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने तथा तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की.
जिसमें धारा 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और सोजत मुस्लिम समाज सदर का बयान दर्ज होने के बाद अपराधियों और दंगाइयों पर भी धारा 153ए जोड़ी जाएगी. प्रशासन ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने का वादा किया है।
%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%AB%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE%20%E0%A4%AD%E0%A4%97%E0%A4%B5%E0%A4%BE%20%E0%A4%9D%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE,%20%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A5%8C%E0%A4%B2%20%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A5%9C%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%B61%20.jpg)
%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%AB%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE%20%E0%A4%AD%E0%A4%97%E0%A4%B5%E0%A4%BE%20%E0%A4%9D%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE,%20%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A5%8C%E0%A4%B2%20%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A5%9C%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%B62%20.jpg)
%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%AB%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE%20%E0%A4%AD%E0%A4%97%E0%A4%B5%E0%A4%BE%20%E0%A4%9D%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE,%20%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A5%8C%E0%A4%B2%20%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A5%9C%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%B63%20.jpg)