सोशल मीडिया पर कई वर्षो से एक पोस्ट घूम रही है. जो आदिवासियों के महापुरुष राजा रावण के बारे में बताती है. जिसमे लिखा होता है.
गर्भवती माँ ने बेटी से पूछा
माँ - बेटी तुझे भाई चाहिए या बहन ?
बेटी- माँ मुझे भाई चाहिए !
माँ- किसके जैसा ?
बेटी- रावण जैसा !
माँ- क्या बकती है ?
पिता ने धमकाया, माँ ने घूरा, गाली देती है ?
बेटी- क्यूँ माँ ?
बहन के अपमान पर राज्यवंश और प्राण लुटा देने वाला और शत्रु स्त्री को हरने के बाद भी स्पर्श तक नहीं करने वाला रावण जैसा भाई ही तो हर लड़की को चाहिए आज
माँ सिसक रही थी पिता अवाक था....
उपरोक्त छोटीसी सच्चाई है जो सोशल मीडिया पर कई वर्षो से घूम रही है हमने सोचा हमारे पाठको से भी साझा करे. सोशल मीडिया द्वारा हर एक सच्चाई सामने आने लगी है और हर झूठ पर से नकाब उठने लगा है. ऐसा मानना सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालो का है.
गर्भवती माँ ने बेटी से पूछा
माँ - बेटी तुझे भाई चाहिए या बहन ?
बेटी- माँ मुझे भाई चाहिए !
माँ- किसके जैसा ?
बेटी- रावण जैसा !
माँ- क्या बकती है ?
पिता ने धमकाया, माँ ने घूरा, गाली देती है ?
बेटी- क्यूँ माँ ?
बहन के अपमान पर राज्यवंश और प्राण लुटा देने वाला और शत्रु स्त्री को हरने के बाद भी स्पर्श तक नहीं करने वाला रावण जैसा भाई ही तो हर लड़की को चाहिए आज
माँ सिसक रही थी पिता अवाक था....
उपरोक्त छोटीसी सच्चाई है जो सोशल मीडिया पर कई वर्षो से घूम रही है हमने सोचा हमारे पाठको से भी साझा करे. सोशल मीडिया द्वारा हर एक सच्चाई सामने आने लगी है और हर झूठ पर से नकाब उठने लगा है. ऐसा मानना सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालो का है.