अहमदनगर जिला स्थित कर्जत के एक गाँव में एक नाबालिग 9वी कक्षा में पढने वाली मासूम बच्ची के साथ बलात्कार कर बेरहमी से क़त्ल कर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम देने हैवानो को कड़ी से कड़ी सजा मिले इस मांग को लेकर बहुजन मुक्ति पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष बालासाहब पाटिल इन्होने अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय पुलिस को आवेदन द्वारा मांग की है. बहुजन मुक्ति पार्टी देश की एकमेव पार्टी है जो हर अनु जाती एवं जनजातियो पर हो रहे अन्याय एवं अत्याचार के विरोध में निस्वार्थ रूप से सबसे पहले कड़ी होती है. उसी तरह इस बार भी कर्जत बलात्कार और निर्दयी हात्या के प्रकरण में सामने आई है. उक्त पीड़ित मासूम के लिए सभी जाती धर्म के लोग रास्ते पर उतर रहे है कई जगह मासूम पीड़ित बच्ची को न्याय मिले इसलिए आन्दोलन तेजी से बढ़ रहे है. इस आन्दोलन में कई वकीलों ने भी यह मांग की के कोई भी वकील आरोपियों का वकीलपत्र ना ले.
इस घटना से सोशल मीडिया पर तीव्र रोष व्यक्त किया जा रहा है और आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की माग की जा रही है. यह बात बिलकुल दुरुस्त है की मासूम बच्ची पर बलात्कार कर उसकी निर्दयी हात्या करने वालो के लिए फांसी की सजा भी कम है. बताया जा रहा है की, wach 75% off इस वारदात को अंजाम देने वाले 5 लोग है उन पांचो को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए और मुख्य आरोपियों को फांसी की सजा मिले इस बात का समर्थन दैनिक सोशल डायरी परिवार भी करता है.