Type Here to Get Search Results !

Click

सुपर न्यूज, जो राष्ट्रीय मिडिया में नही सोशल मिडिया में ही छपेगी

आज भारतीय समाज में जिस प्रकार शादियों में अंधाधुंध खर्चा किया जा रह है , यह एक कुरीति का रुप ले चुका है । पैरेंट्स एक दूसरे की देखा देखी में कर्ज में डूबकर , जमीने बेच कर और अपने जीवन भर कमाई को एक दिन में फिजूल खर्च कर रहे हैं । आज यह कुरीति गरीब बहुजन परिवार पर बहुत भारी पड रही है और उनको आर्थिक गर्त में धकेल रही है , जहां से उनका उबरना कठिन नहीं असम्भव है ।
 ऐसे समय में नागपुर के बाबा के बच्चों ने समाज के सामने नजीर पेश की है 


~ रविवार 3 जुलाई 2016 को विवाह सूत्र में बंधे मान्य अभय देवरे ,IRS, Astt Commissioner Income Tex और माननीया प्रीति कुंभारे , Astt Manager IDBI Bank ने यह मिशाल कायम की है ।
~ विवाह में ना ढोल ना बारात केवल एक प्रबोधन सत्र रखा गया जिसमें समाज के गणमान्य प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार प्रस्तुत किये । 
~ वर एंव वधु पक्ष ने किसी प्रकार के उपहार का आदान प्रदान नहीं किया वरन आत्महत्या करने वाले किसानों के दस परिवारों को बीस बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई साथ ही उनके बच्चों को पढाने की जिम्मेदारी ली गई ।
~ दोनों परिवारों व्दारा ग्राम पुस्तकालयों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु किताबें भी प्रदान की गई ।
~अंत में इस अवसर पर उपस्थित लोगों को साधारण दाल चावल का भोजन परोसा गया , किसी भी प्रकार का मिष्ठान आदि भी वितरित नहीं किया गया ।
~ ऐसी मिशाल पेश करने वाले वर - वधु और परिजनों को साधुवाद एंव अनेकों अनेक मंगलकामनाएं !!

2 hrs
इनकी वाल से

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies