ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने यह उजागर किया कि उन्होंने पिछले दिनों गर्लफ्रेंड रचेल मैक्लेलान के साथ सगाई कर ली।और इस शर्ट पर की के उनकी होने वाली बीवी को इस्लाम कुबूल करना होगा,और उसकी हमसफ़र इस बात पर राज़ी हो गयी और इस्लाम कुबूल कर लिया, इस 29 वर्षीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर अपना तथा रचेल का पिछले दिनों न्यूयॉर्क में ब्रेक के दौरान का फोटो लगाते हुए सगाई की जानकारी दी।
उस्मान ने कैप्शन लिखा - यह जानकारी देते हुए मैं बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं। मैंने और रचेल ने सगाई कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है। मैक्लेलान ने कहा, 'वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय सीरीज जीतने के बाद न्यूयॉर्क में हमने एक सप्ताह छुट्टियां मनाई। इसी दौरान उस्मान ने मुझे प्रपोज किया और मैंने तुरंत रजामंदी प्रदान कर दी। उस्मान द्वाराप्रपोज किए जाने के कारण न्यूयॉर्क इस बार बहुत खूबसूरत लगा। ख्वाजा और रचेल पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं। पाकिस्तान में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ख्वाजा ने इस वर्ष की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था।